Thursday 24 May 2018


Alert rahoge to healthy rahoge





दोस्तों क्या आप जानते हो जो आपके मोबाइल फोन है और जिस फोन पर आप मेरा यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं वही वही फोन हां जी वही फोन आपकी और आपकी सेहत के लिए कितना हानिकारक है और अगर आपके घर में वाईफाई लगा हुआ है जिससे आप इंटरनेट चला रहे हैं और जिस इंटरनेट से आप अपने मोबाइल पर आर्टिकल पढ़ रहे हैं वह वाईफाई आपके सेहत के लिए कितना हानिकारक है आप नहीं जानते मैं बताता हूं आप अपने मोबाइल में *#07#  डायल कीजिए और कॉल के बटन को दबा दीजिए आपको sar रेटिंग के बारे में कुछ जानकारी मिलेगी दोस्तों इस में दो तरह की रेटिंग एक आपके head यानी कि जब कॉल आती है तब  रेडिएशन की कितनी रेटिंग होनी चाहिए और दूसरी आपकी बॉडी के लिए यानी जब कॉल नहीं आती और आप अपनी जेब में फोन रखते हैं तो इसकी रेटिंग कितनी होनी चाहिए वह दिखाया जाए दोस्त आपको पता है जो रेडिएशन हम तक पहुंचती है वह हमारे दिमाग में कितना गहरा असर पहुंचा सकती है इससे आपको नींद नहीं आती पहले कभी अगर आपको याद हो तो एक टाइम होता था जिस टाइम में हमें इतनी तेज नींद आती थी कि हम जबरदस्ती अपनी आंखों को खोल दे थे मगर दोस्तों आज ऐसा नहीं होता आज हम कितनी भी कोशिश करें लेकिन हमें जल्दी नींद नहीं आती बहुत सारा ध्यान लगाना पड़ता है नींद के लिए दोस्तों क्या आप जानते हो कि आज ब्रेन ट्यूमर ज्यादातर हो रहा है और ज्यादातर बच्चे चढ़े हो रहे हैं हमें बहुत ज्यादा गुस्सा आने लगा है अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाते हैं और दोस्तों आजकल ज्यादातर हार्ट ब्लॉकेज हो रही है जिसके लिए स्टंट की जरूरत पड़ती है यह सब हमें रेडिएशन ने दिया है तो दोस्तों अब बात यह आती है कि रेडिएशन से बचने के लिए क्या किया जाए दोस्तों उपाय तो है मगर थोड़ा मुश्किल है आप नहीं कर पाएंगे मगर जो आप कर सकते हैं मैं उनके बारे में थोड़ा बता देता हूं दोस्तों पहला तो आप किस अब जब फोन यूज करते हैं तो ब्लूटूथ यूज कीजिए बेस्ट है ब्लूटूथ से तो ज्यादा अच्छा एयर फोन है आप फोन कीजिए या स्पीकर पर बात कीजिए अपने फोन को hesrt के पास मत रखिए पैंट की जेब में मत रखिए और रात को सोते समय जितना हो सके दूर रखिए दोस्तों इसका एक और इलाज है आप इससे बचने के लिए एक रेडिएशन चिप यूज कर सकते रेडिएशन चिप अगर आपको नहीं पता कि कहां मिलती है तो आप  8130113629 ko फोन करके मंगवा सकते हैं जो आपको काफी बीमारियों से बचाएगा तो दोस्तों आज का आर्टिकल इतना ही अलर्ट रहिए हेल्दी रहें आपका honey thank you

Thursday 17 May 2018

Anti radiation chip
मोबाइल एक अभिशाप
मोबाइल के अभिशाप से बचने का उपाय जरूर पढ़ें इस आर्टिकल को यह आपके स्वास्थ्य को बचा सकता है आपकी लाइफ को चेंज कर सकता है.



दोस्तों इस भागादौड़ी वली जिंदगी में हमें कुछ भी सोचने समझने के लिए टाइम नहीं मिलता और इस आधुनिक टाइम में हमारे हमारे पास एक यंत्र आ गया है जिसे हम मोबाइल कहते हैं मोबाइल मोबाइल के साथ-साथ और भी बहुत सारी चीजें हमारी लाइफ में जुड़ गई हैं जैसे टेलीविजन घर में माइक्रोवेव फ्रिज वायरलेस वाईफाई आदि मगर दोस्तों यह सब यूज़ करते करते हैं यह भूल गए कि यह सब एक रेडिएशन जनरेट करते हैं रेडिएशन जो कि हमारी लाइफ को हमारे स्वास्थ्य को काफी ज्यादा इफेक्ट करता है यह हमारी लाइफ को ऐसे सेट करता है दोस्तों रेडिएशन से हमारे दिमाग में तनाव की नसें ज्यादा सक्रिय हो जाती हैं और एक छोटी सी बातें भी हम चिड़चिड़ा जाते हैं  हमारे सोचने समझने की ताकत काफी कम हो जाती है पॉजिटिव सोचने वाले जो निर्वाण होते हैं वह कम जनरेट होते हैं जिसकी वजह से हम अच्छा कम सोचते हैं और बुरा ज्यादा सोचते हैं हम हर बात में चिढ़ जाते हैं और लड़ने की आशा ढूंढते हैं दोस्तों इससे हमें नींद भी बहुत कम आती है हम रात में जगते हैं इससे हमारी नींद पूरी नहीं होती  है तो सर में दर्द होने लगता है
आजकल बड़ों से ज्यादा बच्चे फोन की शौकीन है क्योंकि इंटरनेट फ्री है तो YouTube तो फ्री चलता है बच्चों को वीडियो दिखाते हैं YouTube पर अब YouTube के देखने के चक्कर में बच्चों तक आपके रेडिएशन का क्या प्रभाव पड़ता है एक डॉक्टर के शोध में पता चला है कि अमेरिका के कुछ बच्चों को लिया गया जिसमें उनके दिमाग में जो विकास की नसें होती हैं वह डेवलप नहीं हो पाए जिससे कि उनके सोचने और समझने की ताकत डेवलप नहीं होती है और वह जिद्दी जिद्दी होते हैं जिद करते हैं मेंटल केस भी बहुत सारे सामने आए हैं बच्चे सिर्फ फोन में लगे रहते हैं खाने पीने का ध्यान नहीं देते और विकास नहीं हो पाता और बाहरी खेलकूद से परे रहते हैं बाहरी इसी को देखते हुए हमने एक anti radiation chip तैयार किया दोस्तों जोकि एसएसआर रेटिंग के हिसाब से 120 होनी चाहिए
और जो आपके पास छोटे मोबाइल हैं उनकी रेडिएशन 15 सो तक होती और जो Android फोन है उनकी रेटिंग हजार तक आती है 900 से 1000 तक आती है तो दोस्तों इस एंटी रेडिएशन चिप को अपने मोबाइल कवर के पीछे लगाएं और निश्चिंत हो जाए आपको 120 से ज्यादा रेडिएशन का सामना नहीं करना पड़ेगा वैसे करो करके अपना फोन यूज कीजिए और रेडिएशन चिप मंगाने के लिए 8130113629 पर संपर्क कीजिए WhatsApp कीजिए और अपना सिटी का नाम जरूर डालिए यह सिर्फ सिर्फ भारत में ही उपलब्ध है बाहर के देशों को हम सप्लाई नहीं करते.